अजीब दास्तां है ये एक दिन मेरा 4 साल का भगिना(भांजा) school से लौट कर बताया कि उसने भगवान को बचाया है। सभी उसकी बात को हल्के में ले रहे थे,वो सब से यही बात दोहराए जा रहा था। अंत में दीदी ने पूछ हीं लिया ,तुमने भगवान को कैसे बचाया? बड़ी मासूमियत से उसने स्कूल बैग से कुछ निकालते हुए बताया, एक अंकल ने भगवान की फ़ोटो dutbin में डाल दिया ,मैने तुरंत उसे निकाल कर अपने बैग में रख लिया। #dastaan Pratibha Tiwari(smile)🙂