Nojoto: Largest Storytelling Platform

डिप्रेशन ही तो है,आज है कल चला जाएगा!! चलो आज से

डिप्रेशन ही तो है,आज है कल चला जाएगा!!  
चलो आज से बाते दिल पर लेना छोड़ देते है,
दिल टूटा है थोड़ा और तोड़ देते है,
बुरे से बुरा होने की कोई हद तो होती होगी,
फिर उसी में खुश रहने की आदत डाल देते है,
छोटी सी बात को क्यूं इतना बड़ा बनाना,
बात बड़ी भी है तो दिल से क्यूं लगाना? 
पता तो है यहां सब टेंपररी हो चुका है,
तो फिर दिमाग की नशो में इतना जोर क्यूं डाल चुका है? 
समझो तुम्हे समझना ही पड़ेगा,
आगे बहोत बड़ी है ज़िन्दगी उठोगे तो गिरना ही पड़ेगा,
गिरे अगर तो चोट ना लगे ऐसा भी तो मुमकिन नहीं,
यार ज़िन्दगी को जितना मुश्किल बना रखा है,
ज़िन्दगी इतनी भी मुश्किल नहीं,
मुस्कुराते रहो ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं,
बस सही सोचो सबका हल निकाल आएगा,
ख़यालो को अपने ऊपर हावी मत होने दो यार,
डिप्रेशन है, आज है कल चला ही जाएगा ।। #dipression #hope #happiness #heavy #burden #livefree #inspiration #saynotosuicide
डिप्रेशन ही तो है,आज है कल चला जाएगा!!  
चलो आज से बाते दिल पर लेना छोड़ देते है,
दिल टूटा है थोड़ा और तोड़ देते है,
बुरे से बुरा होने की कोई हद तो होती होगी,
फिर उसी में खुश रहने की आदत डाल देते है,
छोटी सी बात को क्यूं इतना बड़ा बनाना,
बात बड़ी भी है तो दिल से क्यूं लगाना? 
पता तो है यहां सब टेंपररी हो चुका है,
तो फिर दिमाग की नशो में इतना जोर क्यूं डाल चुका है? 
समझो तुम्हे समझना ही पड़ेगा,
आगे बहोत बड़ी है ज़िन्दगी उठोगे तो गिरना ही पड़ेगा,
गिरे अगर तो चोट ना लगे ऐसा भी तो मुमकिन नहीं,
यार ज़िन्दगी को जितना मुश्किल बना रखा है,
ज़िन्दगी इतनी भी मुश्किल नहीं,
मुस्कुराते रहो ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं,
बस सही सोचो सबका हल निकाल आएगा,
ख़यालो को अपने ऊपर हावी मत होने दो यार,
डिप्रेशन है, आज है कल चला ही जाएगा ।। #dipression #hope #happiness #heavy #burden #livefree #inspiration #saynotosuicide
anmolsingh7459

Anmol Singh

New Creator