बहुत से काम पड़े होंगें अधूरे, वजह रही होगी वही वक़्त की कमी, कोई किताब इंतज़ार में होगी उसको फिर से पलटे जाने के, किसी अलमारी के अंदर पड़ी होंगी बहुत-सी चीजें अस्त व्यस्त, पूरा करिये न उस किताब को, संवारिये वो अलमारी, ना जाने फिर कब हाथ आएं, इस बार फुरसत के पल भी बड़ी फुरसत में हैं!! #StayHome - दिव्या पाठक घर में रहिये, स्वस्थ रहिये!! और इस आपदा में दूसरों की मदद के लिए तैयार रहिये!!🙏 #covid19 #corona #dvdp #nojoto #nojotohindi #divyapathak