Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कुछ पूरानी यादें ठंडी हवा सी गालों को छु के गुज

जब कुछ पूरानी यादें
ठंडी हवा सी गालों को छु के गुजराती है 
उस वक़्त 
आँखों के मोती 
कपकपाती साँसे 
अनसुनी धड़कने 
ऐसे महफिले सजा लेती है 
जैसे आज खुशियों की बारात आई हो 
और हर तरफ चकाचौंध बातें 
वो बिछड़ी मुलाकातें 
कह रही है की आओ मेरी बाहें थाम लो 
न जाओ आज इस सेहरा से 
जी लेने दो इस पल को 
कुछ देर और 
बस कुछ देर और 
इस बार और ।। #यादें #रुकजाओ #प्यार #इश्क़ #nammy27
जब कुछ पूरानी यादें
ठंडी हवा सी गालों को छु के गुजराती है 
उस वक़्त 
आँखों के मोती 
कपकपाती साँसे 
अनसुनी धड़कने 
ऐसे महफिले सजा लेती है 
जैसे आज खुशियों की बारात आई हो 
और हर तरफ चकाचौंध बातें 
वो बिछड़ी मुलाकातें 
कह रही है की आओ मेरी बाहें थाम लो 
न जाओ आज इस सेहरा से 
जी लेने दो इस पल को 
कुछ देर और 
बस कुछ देर और 
इस बार और ।। #यादें #रुकजाओ #प्यार #इश्क़ #nammy27
namratas9178

Nammy S

New Creator