*जूते की अभिलाषा* चाह नहीं मैं विकेटों के बीच दौड़ लगाऊं, चाह नहीं मैं अभिनेता के चरणों की शोभा बढ़ाऊं... चाह नहीं मैं पर्वत पर बिन रोके ही चढ़ता जाऊं, चाह नहीं मैं बेबस के कदमों में घिसता जाऊं... चाह नहीं मैं राजाओं का युद्ध भागी कहलाऊं, चाह नहीं मैं सुंदरीयों के पग को कांटों से बचाऊं.. चाह मेरी मैं किसी चोर के सिर पर पड़ता जाऊं, चाह मेरी मैं किसी भ्रष्ट के चेहरे को लाल कराऊं... चाह मेरी हुई पूरी जब पड़ा मैं नेता पर लगातार, पर इक नेता ने मारा मुझसे इसका मुझको है दुख अपार... #yqbaba #yqdidi #yqdada #shoes #jootekiabhilasha #jootakaand #yqquotes