Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने नादान है न हम? सोच को विकसित नहीं कर पाते, स

कितने नादान है न हम?
सोच को विकसित नहीं कर पाते,
सदैव उसको सीमित रखते है।

सच को दुत्कारने में तो जान लगा देंगे,
क्रोध को बेहिसाब खर्च करेंगे और
कड़वे शब्दों की तो बौछार कर देंगे।

किन्तु बुद्धि पर जोर लगाकर,
सच को समझने की कोशिश तो दूर,
उसकी जरूरत भी नहीं समझेगे।

कोई भलाई का दान भी देना चाहेगा न,
तब भी अपनी बुद्धि का सदुपयोग करके नहीं लेंगे,
क्योंकि ठान के जो बैठे है कि हम तो कभी गलत हो नहीं सकते,

और भलाई के दान को "ना" ही करेंगे,
है न वाकई हम ""ना-दान""... #quote #nadaan #bewakoofiyan #life  #fact
#yourquotebaba #yourquote #yourquotedidi
कितने नादान है न हम?
सोच को विकसित नहीं कर पाते,
सदैव उसको सीमित रखते है।

सच को दुत्कारने में तो जान लगा देंगे,
क्रोध को बेहिसाब खर्च करेंगे और
कड़वे शब्दों की तो बौछार कर देंगे।

किन्तु बुद्धि पर जोर लगाकर,
सच को समझने की कोशिश तो दूर,
उसकी जरूरत भी नहीं समझेगे।

कोई भलाई का दान भी देना चाहेगा न,
तब भी अपनी बुद्धि का सदुपयोग करके नहीं लेंगे,
क्योंकि ठान के जो बैठे है कि हम तो कभी गलत हो नहीं सकते,

और भलाई के दान को "ना" ही करेंगे,
है न वाकई हम ""ना-दान""... #quote #nadaan #bewakoofiyan #life  #fact
#yourquotebaba #yourquote #yourquotedidi