बहा ले जाएंगी ये लहरें इनको साथ में अपने, खुली कश्ती को किनारों के भरोसे मत छोड़ो। वो तो खुद टूटकर ज़मीन पर गिर जाते हैं, चाँद को इन सितारों के भरोसे मत छोडो। जब तक दूर हूँ उनसे, तुम मुझे शरीफ कहते हो, बिगड़ जाऊँगा फिर, यारों के भरोसे मत छोड़ो। कुछ तो कह डालो जनाब अपने लब्ज़ों से भी, अपना हर इज़हार, इशारों के भरोसे मत छोडो। #yqbaba #yqdidi #yopowrimo #hindi #urdu #gazal #sher #love #pyaar #poetry #poem #kashti #kinaare #chaand #pyaar #sitaare #dost #yaar #izhaar #My #favorite #boostthyself