Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के सागर में मोहब्बत की लहरें, स्पर्श एहसास कर

 दिल के सागर में मोहब्बत की लहरें,
स्पर्श एहसास कर जाती है..!

सूखे जज़्बातों को फिर से सँजो कर,
हरा भरा कर जाती हैं..!

किनारों की कहावतों में,
गहराईयों से कभी डर जाती है..!

जी उठती है इश्क़ में उतर कर,
हाय! प्रेम में मर जाती है..!

जल धारा के प्रभाव से,
दो नामों को एक कर जाती है..!

बदलती तक़दीर की तस्वीर,
ख़्याल नेक कर जाती है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #seashore #mohabbatkilahren