Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब्द - अद्वितीय (तेरे जैसा कोई नहीं)

शब्द - अद्वितीय (तेरे जैसा कोई नहीं)                       


वीरान खण्डहर हेै ये जिन्दगी आज उनके बगैर 
जो कभी उनके होने से हसीन हुआ करती थी ,
इतनी खुशी तो उन्हें पाने की न हुई 
जितना उन्हें खोने का गम है ,
अब मीलों तक धूल ही धूल बिखरी पड़ी है
 उन रास्तों पर
जहाँ कभी चमक-धमक हुआ करती थी ,
दुआयें तो हमनें भी बहुत माँगी थी खुदा से उनकी 
लम्बी उम्र की
लेकिन हमारा साथ तो कुबूल उसे भी न था ,
एक रोज वक्त भी बहा ले गया उसे दूर फिज़ाओं में कहीं
कम्बख्त 
तन्हाई और बेबसी को मेरे हिस्से में आना ही था ,
मिलेंगे बहुत मुझे भी चाहने वाले महफ़िल में लेकिन
तेरे जैसा नहीं
भले ही दो घड़ी न ठहरे हो वो मेरे पास लेकिन उनका
     अंदाज-ए-हुश्न बड़ा कातिलाना था ,,,,,,

                                         - ए.पी. बौद्ध

                                           05:25 pm. 06.08.2020
                                          #teri_yaden #teri_yaden🧡
शब्द - अद्वितीय (तेरे जैसा कोई नहीं)                       


वीरान खण्डहर हेै ये जिन्दगी आज उनके बगैर 
जो कभी उनके होने से हसीन हुआ करती थी ,
इतनी खुशी तो उन्हें पाने की न हुई 
जितना उन्हें खोने का गम है ,
अब मीलों तक धूल ही धूल बिखरी पड़ी है
 उन रास्तों पर
जहाँ कभी चमक-धमक हुआ करती थी ,
दुआयें तो हमनें भी बहुत माँगी थी खुदा से उनकी 
लम्बी उम्र की
लेकिन हमारा साथ तो कुबूल उसे भी न था ,
एक रोज वक्त भी बहा ले गया उसे दूर फिज़ाओं में कहीं
कम्बख्त 
तन्हाई और बेबसी को मेरे हिस्से में आना ही था ,
मिलेंगे बहुत मुझे भी चाहने वाले महफ़िल में लेकिन
तेरे जैसा नहीं
भले ही दो घड़ी न ठहरे हो वो मेरे पास लेकिन उनका
     अंदाज-ए-हुश्न बड़ा कातिलाना था ,,,,,,

                                         - ए.पी. बौद्ध

                                           05:25 pm. 06.08.2020
                                          #teri_yaden #teri_yaden🧡