ये सच है हो जाये मोहब्बत पहली बार किसी से तो नहीं दिल भूल पाता है।। मग़र क़िस्मत में लिखे को मेरे दोस्त। ज़रा सोचो कोई कैसे बदल पाता है।। हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे, आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे, ये दिल भी कितना अजीब है कि, रोये हम तो वो और भी याद आने लगे💔😥 #yqbaba #yqdidi #yaadein #dhruvi_kriplani #dil_ke_alfaaz_23 #broken #YourQuoteAndMine Collaborating with Dhruvi Kriplani