मैं कोरोना का आभारी हूं, ये सुनकर शायद लोग आश्चर्य हो ,लेकिन सच में मैैं कोरोना का बहुत बहुत आभारी हूं ,इसकी वजह से ,जो लोग घर आने को तरस जाते थे आज वो अपने घर में अपने परिवार के साथ है वो भी इस बात के साथ शायद इस बार वो लंबे समय के लिए हो। जो कभी अपने परिवार को समय नहीं देते थे आज बेवजह ही सही अपने परिवार के साथ है वज़ह एक मात्र कोरोना ही है। कोरोना ही है जिसने फिर से इस देश की एकता का परिचय कराया। कोरोना की वजह से एक बार फिर भाई चारा देखने को मिल रहा ,देश की संस्कृति विश्व में प्रदर्शित हो रही। इसी लिए मैं कोरोना का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। और बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं।🙄 #merikalamse #hindi #hindiquotes #coronavirus #selfquarantine #hindipoetry