हमेशा सभी को ख़ुश रखा नहीं जा सकता बंद दरवाजे के पीछे देखा नहीं जा सकता क्या है दिल में तुम्हारे और उनके छिपा बिन बोले कभी समझाया नहीं जा सकता अच्छा है अच्छा बने रहना सबके लिए ही ज़ुबान पर ताला हमेशा लगाया नहीं जा सकता माना तुम्हें बुरा लगता है बुरा कहना किसी का अपनी बात को हमेशा ऊपर रखा नहीं जा सकता राह जो सूझे नहीं तो बदल दो वह रास्ता हर बार लेकिन मुँह मोड़ कर जाया नहीं जा सकता कहना सभी को सभी कुछ है मन का 'नेहा' बधिर जनों को हाल दिल का सुनाया नहीं जा सकता सब को ख़ुश नहीं किया जा सकता, सब के लिए सब नहीं किया जा सकता... #सबकोख़ुशनहीं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi