वक़्त ख़राब हो ना, तब ना तुम गलत हो ना में गलत हूँ, सारा वक़्त का कमाल होता है। वक़्त ख़राब हो तो, लोगो को कहने से क्या फायदा हो, खराब वक़्त हर एक के अच्छे रंग दिखा जाता है। वक़्त वक़्त की बात है, कोन कितना किसका है कोन कितना अपना है, सब कुछ वक़्त आने पर पता चल ही जाता है। सही गलत ये तो वक़्त का कमाल है, वक़्त ना किसी के लिए रुकता ना किसी के लिए भागता है, वक़्त हर एक को समानता से रखता है। वक़्त कमाल हो ना, तब तुम सही तुम ही विजयी हो, जो भी हो हर चीज़ वक़्त पे ठीक हो ही जाती है। #वक़्त #time #poetic_soul_shayari #poetic_soul #knockingfrominside😍 #lovetowrite #nojato #dilse