बात दिन की नहीं रात से डर लगता है… घर है कच्चा मेरा बरसात से डर लगता है… तेरे तोहफों ने तो बस खून के ही आँसू दिये …. जिंदगी तेरी हर सौगात से डर लगता है… प्यार को छोड़कर तुम कोई और बात करो… अब मुझे प्यार की हर बात से डर लगता है… मेरी खातिर ना कहीं वो बदनाम हो जाये… इसीलिए उनसे मुलाकात से डर लगता है… #love #toursolan #poetry #shyari #nojoto #nojotohindi #poem