मैं एक लड़की हूँ | मैं कुछ नया तो नहीं बताने जा रही मेरे आज के दौर के इन हालातों को लेकर.. लेकिन मोबाइल स्क्रीन पर उभरते मेरे अक्षर उन सब लड़कियों की कहानी बोलते नजर आएंगे... जिनको घर से निकलकर घड़ी दो घड़ी का सुकून नहीं मिलता|रात के वक़्त कमीज की जेब में पेन लगाए हुए एक व्यक्ति उसे सभ्य नजर आता है तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल पर तेज आवाज़ में ठहाके लगाकर बात करते हुए आने वाले उस शख़्स से उसे भय सा सताता है | मन में सिर्फ एक ही ख्याल न जाने कब ये अंधेरापन खत्म होगा और कब जगमगाती सी स्ट्रीट लाइट की रोशनी चेहरे को रोशन करेगी| इसके साथ ही एक अजीबो - गरीब सी चाहत की काश ऐसा कोई रिमोट मेरे पास होता जिसका एक बटन दबाकर उन अँधेरी गलियों से गुज़रे बिना सीधा घर के दरवाजे पर पहुंच जाती | एक लड़की की उदेड़बुन... #ladaki #yqdidi #khwahishshah #everygirlsstory #rupaliyadav #girlyquotes #girlslife #yqdiary