ये दूरियां अब सही नहीं जा रहीँ हैं, अब नजदीकियां और बढ़ना चाह रही हैं इंतज़ार में अब ये नजरें तरसी जा रहीं हैं, ये जुदाई बहुत तड़पा रही है, नजरें दीदार को बेताब हो रही हैं, ये रूह मिलने को तड़प रही है, बाहें तुम्हें बाहों में भरने को बेताब हो रहीं हैं, ये धड़कने भी अब दिल से मिलने को कह रही हैं, ये दूरियां अब बर्दास्त नहीं हो रहीं हैं, अब सिर्फ नजदीकियां बढ़ना चाह रही हैं, ये दिल धड़कन सब एक होना चाह रही हैं, ये दूरियां हमें और नज़दीक ला रही हैं, ये दूरियां हमारे प्यार को और बढ़ा रही हैं, ये हमें एक-दूसरे का बना रही है... #CaptainSahab❤️ #laddu😘😘😘