2 Years of Nojoto तुम्ही मेरी माता ,तुम ही तुम पिता हो।तेरा हु मैं राही ,तुम्ही रास्ता हो ,तुम ही रास्ता हो।।2 भटका हुआ हूं मैं ,तुम हो सहारा,सबको भूला कर मैने, तुझको पुकारा। अपनालो अब तो मुझको,अब न जीना गवारा।भटका हुआ हु मैं तुम ही हो सहारा ।तुम्ही मेरी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,2।दिया ना सहारा जग ने ,पल पल सताया।बता ना सकूँगा मैं ,कितना रुलाया।अब तो दरश दो मा ,मैं किस्मत का मारा ।भटका हुआ हूं मैं तुम ही हो सहारा।तुम्ही,,,,,,,,,2दर्शन से तेरे माता ,अतुल संभल जाएगा ।खुशियो से मैया उसका ,घर भर जाएगा ।कर दो मेहर माता ,अब तुमको पुकारा ।भटका हुआ हूं मैं ,तुम हो सहारा।तुम्ही,,,,,,,,,,2 करुण पुकार