love sms status messages वो बिरान पड़े स्टेशन कभी गौर किया है कौन आता होगा वहाँ जहां मैन कभी किसी ट्रैन को रुकते नही देखा होते हैं वहाँ बस दो चार आवारा कुत्ते और एक स्टेशन मास्टर हरी झंडी दिखता खुद को ये समझाता की इस वीराने में वो किस लिए खड़ा है यहां कभी नही कोई आता जहां आज मैं भी उसी मोड़ पे हूँ उसी वीरान वाले स्टेशन के एक छोर पे हूँ पहले जिन्हें मैं आवारा समझता था वो कुत्ते बड़े ही वफादार हैं और वो स्टेशन मास्टर साहब भी बड़े समझदार है मेरे अकेलेपन को भांप गए मेरी ट्रैन आने तक साथ मेरे साथ आ गए ये वीरान से पड़े स्टेशन कभी कोई नही आता जंहा छिपाये बैठे हैं कई राज अपने भीतर सुनाते हैं कहानियां उन खामोशियों की जिन्हें सुनने के लिए कोई नही आता वहां मिल के अच्छा लगा इन वीरान स्टेशनों से शहरों की भीड़ से दूर अपनी संन्नाटे की कहानी लिए खामोश से ये वीरान स्टेशन #NojotoQuote #अकेलापन #तन्हाई #बिरानी #अधूरापन #ज़िन्दगी