Nojoto: Largest Storytelling Platform

love sms status messages वो बिरान पड़े स्टेशन कभी

love sms status messages वो बिरान पड़े स्टेशन 
कभी गौर किया है कौन आता होगा वहाँ
जहां मैन कभी किसी ट्रैन को रुकते नही देखा
होते हैं वहाँ बस दो चार आवारा कुत्ते और एक स्टेशन मास्टर हरी झंडी दिखता
खुद को ये समझाता
की इस वीराने में वो किस लिए खड़ा है यहां
कभी नही कोई आता जहां
आज मैं भी उसी मोड़ पे हूँ
उसी वीरान वाले स्टेशन के एक छोर पे हूँ
पहले जिन्हें मैं आवारा समझता था
वो  कुत्ते बड़े ही वफादार हैं 
और वो स्टेशन मास्टर साहब भी बड़े समझदार है
मेरे अकेलेपन को भांप गए
मेरी ट्रैन आने तक साथ मेरे साथ आ गए
ये वीरान से पड़े स्टेशन 
कभी कोई नही आता जंहा
छिपाये बैठे हैं कई राज अपने भीतर
सुनाते हैं कहानियां उन खामोशियों की जिन्हें सुनने के लिए कोई नही आता वहां
मिल के अच्छा लगा इन वीरान स्टेशनों से 
शहरों की भीड़ से दूर अपनी संन्नाटे की कहानी लिए 
खामोश से ये वीरान स्टेशन #NojotoQuote #अकेलापन #तन्हाई #बिरानी #अधूरापन #ज़िन्दगी
love sms status messages वो बिरान पड़े स्टेशन 
कभी गौर किया है कौन आता होगा वहाँ
जहां मैन कभी किसी ट्रैन को रुकते नही देखा
होते हैं वहाँ बस दो चार आवारा कुत्ते और एक स्टेशन मास्टर हरी झंडी दिखता
खुद को ये समझाता
की इस वीराने में वो किस लिए खड़ा है यहां
कभी नही कोई आता जहां
आज मैं भी उसी मोड़ पे हूँ
उसी वीरान वाले स्टेशन के एक छोर पे हूँ
पहले जिन्हें मैं आवारा समझता था
वो  कुत्ते बड़े ही वफादार हैं 
और वो स्टेशन मास्टर साहब भी बड़े समझदार है
मेरे अकेलेपन को भांप गए
मेरी ट्रैन आने तक साथ मेरे साथ आ गए
ये वीरान से पड़े स्टेशन 
कभी कोई नही आता जंहा
छिपाये बैठे हैं कई राज अपने भीतर
सुनाते हैं कहानियां उन खामोशियों की जिन्हें सुनने के लिए कोई नही आता वहां
मिल के अच्छा लगा इन वीरान स्टेशनों से 
शहरों की भीड़ से दूर अपनी संन्नाटे की कहानी लिए 
खामोश से ये वीरान स्टेशन #NojotoQuote #अकेलापन #तन्हाई #बिरानी #अधूरापन #ज़िन्दगी
manglavarma1211

mangla varma

New Creator