गुज़िश्ता जमाना अब हमें कभी याद नहीं करना, तुमसे हमें और प्यार की फरियाद नहीं करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुज़िश्ता" "guzishtaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गुज़रा हुआ, भूतकाल, बीता हुआ कल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है past. अब तक आप अपनी रचनाओं में बीता हुआ, भूतकाल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुज़िश्ता का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - गुज़िश्ता साल कोई मस्लहत रही होगी गुज़िश्ता साल के सुख अब के साल दे मौला