Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम खूबसूरत होते जा रहे हो दिन प्रति दिन तुम्हें

तुम खूबसूरत होते जा रहे हो दिन प्रति दिन 
तुम्हें देख दिल मेरा मचल रहा है दिन प्रति दिन 

हो रहा है मौसम गुलाबी दिन प्रति दिन 
हम करीब जो आते जा रहे हैं दिन प्रति दिन 

काश कि तुमसे मिल पाता मैं दिन प्रति दिन 
ये दूरियां सताती है मुझे दिन प्रति दिन 

पूरी हो जाये दुआ जो मांगता हूँ मैं दिन प्रति दिन 
मिरे नाम का सिंदूर भरो तुम माँग में दिन प्रति दिन 

जो काम से थक कर आए हम दिन प्रति दिन
बस देख कर मुस्करा देना तुम हमें दिन प्रति दिन

अपनी पसंद का खाना बनाना तुम दिन प्रति दिन 
अपने हाथों से खिलाना मुझे तुम दिन प्रति दिन 

संवारना तुम जुल्फें सामने मिरे दिन प्रति दिन 
मैं ऑफिस थोड़ी देर से जाऊँगा दिन प्रति दिन 

तुम साथ हो ये ख़ाब आता है मुझे दिन प्रति दिन
सहर होते ही साथ छूट जाता है दिन प्रति दिन

©Banarasiya
  #Love #yourlover #thebrokenlover #iwishyoucomeback #comeback  poetry on love urdu poetry sad love poetry in hindi love poetry for her hindi poetry
mukundsingh6525

Banarasiya

New Creator

Love #yourlover #thebrokenlover #iwishyoucomeback #comeback poetry on love urdu poetry sad love poetry in hindi love poetry for her hindi poetry #Poetry

90 Views