Nojoto: Largest Storytelling Platform

*जय माँ शारदे* नमन हैं तुम्हें जय माँ सरस्वती जग

*जय माँ शारदे* 

नमन हैं तुम्हें जय माँ सरस्वती
जगत की तुम देवी हे माँ भारती।

बालक हम तेरे माँ नादान हैं
तुम्ही भव सागर से हमें तारती।

संगीत के सुर सारे  तुम्हीं से
जय माँ वीणावादिनी-ब्राह्मणी।

अयाना तुम्ही हो बीणा तुम्हीं हो
जय दिव्यरूपा तुम्हीं हो आशवी।

अंधेरा अज्ञान को दूर करो माँ
जय माँ ब्रह्मचारिणी वरदायिनी।

माँ कुमुदी सदा कमल विराजे 
आप ही है माँ हंसवाहिनी।

धरा की हर चाल माँ तुम्ही से
जय हो माँ भुवनेश्वरी- वागेश्वरी।

नमन हैं तुम्हें जय माँ सरस्वती
जगत की तुम देवी हे माँ भारती।

©Mahi #HappyBasantPanchami 
#जय_माँ_शारदे
*जय माँ शारदे* 

नमन हैं तुम्हें जय माँ सरस्वती
जगत की तुम देवी हे माँ भारती।

बालक हम तेरे माँ नादान हैं
तुम्ही भव सागर से हमें तारती।

संगीत के सुर सारे  तुम्हीं से
जय माँ वीणावादिनी-ब्राह्मणी।

अयाना तुम्ही हो बीणा तुम्हीं हो
जय दिव्यरूपा तुम्हीं हो आशवी।

अंधेरा अज्ञान को दूर करो माँ
जय माँ ब्रह्मचारिणी वरदायिनी।

माँ कुमुदी सदा कमल विराजे 
आप ही है माँ हंसवाहिनी।

धरा की हर चाल माँ तुम्ही से
जय हो माँ भुवनेश्वरी- वागेश्वरी।

नमन हैं तुम्हें जय माँ सरस्वती
जगत की तुम देवी हे माँ भारती।

©Mahi #HappyBasantPanchami 
#जय_माँ_शारदे