सांसों की धुन से सुर कोई मिलाते चले, हम मस्ताने खुद अपनी राह बनाते चले, ना परवाह है मंज़िल की ना मुश्किलों का है डर, जो दुश्मन हुआ जमाना तो उसे भी गले लगाते चले, ना किसी से शिकवा है,ना कोई शिकायत है, ना आज देने को किसी को कोई हिदायत है, हमने तानों को अब दिल पर लेना छोड़ दिया है, हर दर्द को छुपा कर मुस्कुराना ही हमारी आदत है, अपनी मंज़िल की ओर कदम अपने बढ़ाते चले, सांसों की धुन से सुर कामयाबी के हम मिलाते चले। :—😎✍️@my_pen_my_strength✍️😎—: साँसों की धुन पर गीत ज़िन्दगी के गाएँ। #साँसोंकीधुन #hindi #life #dhunkoi #my_pen_my_strength #life #aawara #mastane #livingstyle