आज फिर याद आए मुझे वो दोसत😊 आज फिर याद आए मुझे वो दोसत, जो इस बेनाम गुमनाम सी दुनिया में न जाने कहा खो से गए थे, आज फिर से याद आए मुझे वो दोसत, जो मेरे लिए न जाने कितना कुछ सुनते थे, आज फिर याद आए मुझे वो दोसत, जो मेरी एक पल भर की खुशी के लिए अपने काम छोड मुझे हसाते, आज फिर याद आए मुझे वो दोसत, जो हर बार मेरे लिए खाते सर से डांट आज फिर से याद आए मुझे वो दोसत। Freelywriting14 ©kriti आज फिर से याद आए हमें वो दोसत😊🥰 #दोसत #दोसती #याद #मस्ती #फुर्सतकेपल #खुशियां #उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी♥️