Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांव के बच्चे और हेलीकॉप्टर (Read in caption👆) #n

गांव के बच्चे और हेलीकॉप्टर
(Read in caption👆) #nojoto #story
#गांव_के_बच्चे_और_हेलीकॉप्टर (#small_story)

आज शाम को जब हम छत पर टहल रहे थे और शहर के खुबसूरत नजारों को देख रहे थे तभी एक हेलीकॉप्टर गुजरी तो हमें गांव के बच्चों की याद आ गई।

आज भी जब आसमान से होकर हेलीकॉप्टर या हवाईजहाज 
गुजरती है तब उनकी आवाज सुनकर गांव के बच्चे सबकुछ छोड़-छाड़ एक झुंड में हो कर आसमान की ओर उसे ही ढूंढते रहते हैं, कि एक झलक दिख जाए,अगर  झुंड में किसी एक को भी दिख जाए तो खुब हल्ला कर दुसरे बच्चों को कहते है कि "उ देखही हउवा हेलीकॉप्टर"(वो देखो वहां हेलीकॉप्टर)।अगर किसी एक को नहीं दिखी तो वो रोने लगेगा और कहेगा कि "कत छैय रै,हम नेय देखलिए,हमरा दिखा,नैय तो मारबो (कहां पे है जी, मैंने नहीं देखा मुझे दिखाओ, नहीं तो मारेंगे)।
हंसी तो तब आती है जब सब देखकर नाचने लगते हैं।
गांव के बच्चे और हेलीकॉप्टर
(Read in caption👆) #nojoto #story
#गांव_के_बच्चे_और_हेलीकॉप्टर (#small_story)

आज शाम को जब हम छत पर टहल रहे थे और शहर के खुबसूरत नजारों को देख रहे थे तभी एक हेलीकॉप्टर गुजरी तो हमें गांव के बच्चों की याद आ गई।

आज भी जब आसमान से होकर हेलीकॉप्टर या हवाईजहाज 
गुजरती है तब उनकी आवाज सुनकर गांव के बच्चे सबकुछ छोड़-छाड़ एक झुंड में हो कर आसमान की ओर उसे ही ढूंढते रहते हैं, कि एक झलक दिख जाए,अगर  झुंड में किसी एक को भी दिख जाए तो खुब हल्ला कर दुसरे बच्चों को कहते है कि "उ देखही हउवा हेलीकॉप्टर"(वो देखो वहां हेलीकॉप्टर)।अगर किसी एक को नहीं दिखी तो वो रोने लगेगा और कहेगा कि "कत छैय रै,हम नेय देखलिए,हमरा दिखा,नैय तो मारबो (कहां पे है जी, मैंने नहीं देखा मुझे दिखाओ, नहीं तो मारेंगे)।
हंसी तो तब आती है जब सब देखकर नाचने लगते हैं।
nitishsagar9856

Nitish Sagar

New Creator