आज का प्रवचन सच्चे प्रेमी वो हैं जो कोरोनाकाल में अपने घर में बैठते हैं। सगे-संबंधियों, मित्रों, सहयोगियों अथवा अपने नए पुराने प्रेमियों और चाहनेवालों के साथ Text chat करते हैं, call करते हैं, video call करते हैं। सोशल मीडिया पर अपने दिलों की भड़ास निकालते हैं। परिवारिक महाभारत के सक्रिय पात्र बनते हैं। पर कोरोना से लड़ने कभी बाहर नहीं जाते हैं। और जो कोरोनाकाल में अकारण बाहर निकलते हैं वो कभी भी और किसी के भी से सच्चे प्रेमी नहीं हो सकते । जिसे अपनी जिंदगी से प्रेम नहीं वो दूसरों की जिंदगी का मोल क्या समझेगा भला,! आज का प्रवचन यहीं समाप्त होता है। #prawachan #socialdistancing #corona