कई बार पुराना लिखा हुआ ही जीवन के पन्नों को दोबारा लिखने का हौंसला देता है.... क़लम चलने लगती है फ़िर से इसी उम्मीद में कि इस बार मेरे ख़्यालों की उड़ान शायद हकीक़त में बदल जाये और खोयी हुई मिल जाऊं मुझे ही वापस "मैं" मुझे ख़ुद को ही है पाने की ख़्वाहिश !!! #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #latenytpost #मैं #अकेलापन