तू अपनी खूबियां ढूंढ,खामिया निकालने के लिए लोग है ना। अगर रखना है तो कदम आगे रख,पीछे खींचने के लिए लोग है ना। सपना देखना है तो ऊंचा देख,नीचा दिखाने के लिए लोग है ना। तू अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिए लोग है ना। प्यार करना है तो खुद से कर,नफरत करने के लिए लोग है ना। तू अपनी अलग पहचान बना,भीड़ में चलने के लिए लोग है ना। तू कुछ कर के दिखा दुनिया को, तालियां बजाने के लिए लोग है ना। ©lata parmar #viarl #motivatational #wriersviews #bdhtekadam #sbseaage