असहनीय पीड़ा का समाचार प्राप्त हुआ आज जैसे कोई अपना अंतिम श्वास के लिए संघर्षरत है और अस्पताल मेें पीड़ा से ग्रसित अंतिम जीवन श्वास लेने वाला है... YQ मुझे परिवार से प्यारा है.. जो मेें अपने परिवार से नहीं कह सकता वो यहां पर कह जाता हूँ.... अब मैं शायद सदा के लिए ख़ामोश हो जाऊँगा. 😭😭 #अंतिम #parivaar #sad #yqdidi #korakaghaz Instagram :- feelinglove1304 मैं यहां आप सभी का आशीष चाहता हूँ.. 🙏🙏🙏🙏