ज़िन्दगी में नहीं कोई ख़ला तेरे मुस्कुराने से, लम्हे-लम्हे बहता है सुकून, तेरे आ जाने से। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़ला" "KHalaaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अंतरिक्ष, खाली जगह, कमी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है space, hollow, vacuum. अब तक आप अपनी रचनाओं में अंतरिक्ष, खाली जगह शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़ला का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - ये भी होगा वो मुझे दिल से भुला देगा मगर यूँ भी होगा ख़ुद उसी में इक ख़ला रह जाएगा