Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा तो शहर में छोटा सा आशियाना है जिसके मुंडेर पर

 मेरा तो शहर में छोटा सा आशियाना है जिसके मुंडेर पर तेरे लिए भी तेरे अनुकूल वातावरण मनमोहक घर बनाया है तुम भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हो तुम्हारी उड़ान मेरी जीवन में जोश भर देती है एक कटोरा पानी और मुठ्ठी भर अनाज जब तुम्हारे लिए रखती हूं तो महसूस होता है अपने जीवन का महत्व समाज को कुछ अच्छा देकर जाऊ तेरे व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखती हूं मेरे नन्हे मित्र 

#तरु
 मेरा तो शहर में छोटा सा आशियाना है जिसके मुंडेर पर तेरे लिए भी तेरे अनुकूल वातावरण मनमोहक घर बनाया है तुम भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हो तुम्हारी उड़ान मेरी जीवन में जोश भर देती है एक कटोरा पानी और मुठ्ठी भर अनाज जब तुम्हारे लिए रखती हूं तो महसूस होता है अपने जीवन का महत्व समाज को कुछ अच्छा देकर जाऊ तेरे व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखती हूं मेरे नन्हे मित्र 

#तरु