मेरा तो शहर में छोटा सा आशियाना है जिसके मुंडेर पर तेरे लिए भी तेरे अनुकूल वातावरण मनमोहक घर बनाया है तुम भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हो तुम्हारी उड़ान मेरी जीवन में जोश भर देती है एक कटोरा पानी और मुठ्ठी भर अनाज जब तुम्हारे लिए रखती हूं तो महसूस होता है अपने जीवन का महत्व समाज को कुछ अच्छा देकर जाऊ तेरे व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखती हूं मेरे नन्हे मित्र #तरु