मेरे प्यारे मित्र ,तुझको तेरे जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई , Nojoto पर हमने सबसे पहला सखा तुम्हे बनाया था और तुम nojoto पर guru ji के नाम से जाने जाते हो ये भी तुमने हमे बतलाया था ।😝😄😄 तुमने हमे जीने का भी सही रास्ता दिखलाया था। तुम हमारे लिए सिर्फ हमारे सखा ही नही हो बल्कि तुम तो हमारे लिए एक आदर्श 😂🤗🤗😊😊,भी हो। तुम आजकल कही गायब हो गए हो, और किसी के लिए शायर हो गए हो 😊😁 मेरे प्रिय मित्र ,तुम हो मेरी आखों ⭐⭐ का तारा , और अपने घर मैं एक चमकता सितारा। प्रिय मित्र तुम्हे जो हासिल करना है ,वो तुम्हे मिल जाए तुम्हारी जो भी इच्छा है God से वो जल्द पूरी हो जाए । तुम जिसको भी चाहो वो तुम्हे जल्दी ही मिल जाए और उसके साथ तुम्हारा एक आशियाना जल्द ही बन 😀जाए । 😀 wish you very very happy bddy my dear friend Raman 🎂🎂🎂🎂🎂🍬🍬🍬🍬😊😊😊😊😊🎈🎈🎈🎈🎈🎈 ©mannu nagar #Wish #you #Veryveryveryhappy #bddy #Raman 🎂🎂🎈🍰🎂🎂🎂 😊😊😊😊 #Nojoto #nojotohindi अं_से_अंशुमान