Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र भर साथ का वादा किया जो, हर क़दम साथ चलना..! स

उम्र भर साथ का वादा किया जो,
हर क़दम साथ चलना..!

सुख के सूरज का जश्न भले हो,
पर अस्त होने पर संभलना..!

हम हैं एक बन कर नेक,
"मैं" के दम्भ से बाहर निकलना..!

होती है उथल पुथल रिश्तों में,
जब कभी शब्दों के प्रभाव से..!

ज़ुबाँ को रखना सदैव शहद सा,
न ज़हर कभी उगलना..!

जैसा चाहा है मैंने तुम्हें,
यही स्वरूप सदा तुम रखना..!

मिलते हैं अक्सर यूँ भी,
घर बिगाड़ने वाले बाहरी..!

तुम अपनी समझबूझ से,
न कभी ख़ुद को बदलना..!

©SHIVA KANT(Shayar) #happypromiseday #umarbharkasath