Nojoto: Largest Storytelling Platform

डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा क्या हुआ

डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा
 क्या हुआ जो मौन है वादी कोई तो कल फिर गाएगा

 मध्यम मध्यम हवा चलेगी 
हर शाम यूं ही क्षितिज पर ढ़लेगी
बस कुछ कदम हैं ये जो काटे हैं 
चिंगारी में लाल टिकारी बची है 
तो आग भी जलेगी
 रिझाने अपनी प्रियतमा को पपीहा फिर से गुनगुनायेंगा 
डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा

यहां पर एक बात खास है 
पूरे समूचे विश्व का इस पर विश्वास है 
तू अकेला ही नहीं भटक रहा 
सच की खोज में 
ना जाने कितनों का यह एहसास है 
मत देख ना तू चाहे कितने भी पड़े तुम्हारे पैरों में छाले
 डरते नहीं क्षितिज पर नजर रखने वाले
प्रश्नों की खोज में निकल पड़ा है तूं 
तुम्हें स्वयं उत्तर ही बुलाएगा 
डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा

प्रवीण माटी #alone डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा
 क्या हुआ जो मौन है वादी कोई तो कल फिर गाएगा

 मध्यम मध्यम हवा चलेगी 
हर शाम यूं ही क्षितिज पर ढ़लेगी
बस कुछ कदम हैं ये जो काटे हैं 
चिंगारी में लाल टिकारी बची है 
तो आग भी जलेगी
डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा
 क्या हुआ जो मौन है वादी कोई तो कल फिर गाएगा

 मध्यम मध्यम हवा चलेगी 
हर शाम यूं ही क्षितिज पर ढ़लेगी
बस कुछ कदम हैं ये जो काटे हैं 
चिंगारी में लाल टिकारी बची है 
तो आग भी जलेगी
 रिझाने अपनी प्रियतमा को पपीहा फिर से गुनगुनायेंगा 
डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा

यहां पर एक बात खास है 
पूरे समूचे विश्व का इस पर विश्वास है 
तू अकेला ही नहीं भटक रहा 
सच की खोज में 
ना जाने कितनों का यह एहसास है 
मत देख ना तू चाहे कितने भी पड़े तुम्हारे पैरों में छाले
 डरते नहीं क्षितिज पर नजर रखने वाले
प्रश्नों की खोज में निकल पड़ा है तूं 
तुम्हें स्वयं उत्तर ही बुलाएगा 
डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा

प्रवीण माटी #alone डरना मत तुम अंधेरों से उजाला कल फिर आएगा
 क्या हुआ जो मौन है वादी कोई तो कल फिर गाएगा

 मध्यम मध्यम हवा चलेगी 
हर शाम यूं ही क्षितिज पर ढ़लेगी
बस कुछ कदम हैं ये जो काटे हैं 
चिंगारी में लाल टिकारी बची है 
तो आग भी जलेगी
mati9021197859280

parveen mati

New Creator