Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद हैं वो दिन जब तू मिलने वाला था तेरे इंतजार में

याद हैं वो दिन जब तू मिलने वाला था
तेरे इंतजार में सुबह से शाम हो गई
तुझसे मिलने की चाहत में पागल सी हो गई
बस कुछ ही पलों का फासला था
होने वाला मेरा तेरा सामना था
तेरा वो इंतजार कराने की आदत
अभी तक गई नहीं, रूह की बेचैनी अभी तक थमी नहीं

क्या सच में याद हैं तुझे वो दिन
जब दूरिया मिटने वाली थी
सदा-सदा के लिए मैं तेरी और सिर्फ तेरी होने वाली थी
कहा था तूने, देखो आते ही अपना मोबाइल मुझे दे संग कर शादी मेरी जिंदगी मेरी दुल्हनियाँ हमेशा के लिए बन जाना।
याद हैं आज भी तेरा हर वो झूठा वादा,जो तूने मुझसे किया था
डूबा कर अपनी झूठी मोहब्बत में कैसे तूने मुझे तोड़ा था। #kavita #lovepoem #loveShayari #SadRomanticPoem #nojotohindi #shayari #loveStory
याद हैं वो दिन जब तू मिलने वाला था
तेरे इंतजार में सुबह से शाम हो गई
तुझसे मिलने की चाहत में पागल सी हो गई
बस कुछ ही पलों का फासला था
होने वाला मेरा तेरा सामना था
तेरा वो इंतजार कराने की आदत
अभी तक गई नहीं, रूह की बेचैनी अभी तक थमी नहीं

क्या सच में याद हैं तुझे वो दिन
जब दूरिया मिटने वाली थी
सदा-सदा के लिए मैं तेरी और सिर्फ तेरी होने वाली थी
कहा था तूने, देखो आते ही अपना मोबाइल मुझे दे संग कर शादी मेरी जिंदगी मेरी दुल्हनियाँ हमेशा के लिए बन जाना।
याद हैं आज भी तेरा हर वो झूठा वादा,जो तूने मुझसे किया था
डूबा कर अपनी झूठी मोहब्बत में कैसे तूने मुझे तोड़ा था। #kavita #lovepoem #loveShayari #SadRomanticPoem #nojotohindi #shayari #loveStory
maltimaurya8975

Malti Maurya

New Creator