Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुपरस्टार भाग 01 कौशल ने सोच लिया था कि वह

White सुपरस्टार भाग 01

कौशल ने सोच लिया था कि वह घर से भाग जाएंगे लेकिन विनीता के अलावा किसी और से शादी नहीं करेंगे, लेकिन विनीता देवी घर से भागने को तैयार न थी, वह तो घर वालों के मंजूरी से ही शादी करना चाहती थी पर ये हुआ नहीं।
कौशल जी घर से भाग गए और कुछ महीनों में वह मास्टर भी बन गए, उनकी नौकरी तो लगी पर घर वाले अब भी राज़ी न थे। विनीता देवी की शादी कहीं और तय कर दी गई, विनीता देवी यह बर्दास्त न कर सकी और वह बीमार हो गई और बीमार वह ऐसी हुई कि बिस्तर से उठ तक न सकती थी।

©Royal Anayel Queen
  #sad_shayari #dhani_ke_alfaaz_kkkp