दर्द बहुत है दुनिया मे , दिखाता कोई नहीं, कैद है सब जेल मे , जताता कोई नही, कोई इश्क़ तलाशता है , कोई तन्हाई, कोई हमसफर की तलाश मे , कोई हमराज़ की, मखमल के बिस्तर और चैन की नींद का रिश्ता नाजायज़ है, सामने आने पर दोनों का पर्दा उठ जाता है, झूठ की रज़ाइ ओढ़े मखमल के बिस्तर मे सुन्हरे तकिये भिगोए हमने कुछ गम बहकर। #nojoto #pain #makhmal #sunhere