राम ने कहा था मैं रहूं न रहूं मेरे नाम का अयोध्या बनवाना तुम जो सालो पहले हुई थी लडाई हिंदू – मुस्लिम के बीच सच बताऊं तो मैने नहीं देखा कभी चेहरा उनका लेकिन उसका बदला लेकर आने वाली पीढ़ी को जलाना तुम मुझे तो एसो–आराम चाहिए भूखी मरे जनता , उससे मुझे क्या मुझे तो बस आम चाहिए भूखे है लोग सड़कों पर तो हमें क्या मेरे लिए महल बनाबाना तुम धर्म के नाम पर लड़ो काटो या कटो तुम ऐसा ही तो कहा था मैने जिसकी बाते तुमने सिर्फ किताबों में पढ़ी नहीं जानती तुम्हारी भी पीढ़ी दर पीढ़ी उसे लेकर लड़ो तुम ✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या #धर्म_अधर्म #धर्मकेअन्धे #यकबाबा #यकदीदी #अपनीदुनिया