Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी उदास दोपहर में हम चाहते हैं एक कंधा जिस पर स

किसी उदास दोपहर में हम चाहते हैं एक कंधा जिस 
पर सिर टिका कर थोड़ी देर के लिए आँखें मूँद लें 

कोई ऐसा शख़्स जिसको कॉल करके ये बता सके कि 
आज मन नहीं लग रहा , हम मिल सकते हैं क्या?

जिससे गले लग कर बस उसकी धड़कनों को बिना 
कुछ बोले सुनते रहें उस किसी के होने को महसूस करते रहें
कोई हो कि जिसके गले से लग कर सब भुल जायें
आज याद आ रही है कुछ इच्छाएं जो डराती ज्यादा हैं 
बजाय पूरी होने के 

ख़्वाहिशें! 
जो छोटी ही होती हैं न 
वही पूरी नहीं हो पाती
बाक़ी तो सब मिल ही जाता है! #vivekzm #vivekzm  Ritika Rajput
किसी उदास दोपहर में हम चाहते हैं एक कंधा जिस 
पर सिर टिका कर थोड़ी देर के लिए आँखें मूँद लें 

कोई ऐसा शख़्स जिसको कॉल करके ये बता सके कि 
आज मन नहीं लग रहा , हम मिल सकते हैं क्या?

जिससे गले लग कर बस उसकी धड़कनों को बिना 
कुछ बोले सुनते रहें उस किसी के होने को महसूस करते रहें
कोई हो कि जिसके गले से लग कर सब भुल जायें
आज याद आ रही है कुछ इच्छाएं जो डराती ज्यादा हैं 
बजाय पूरी होने के 

ख़्वाहिशें! 
जो छोटी ही होती हैं न 
वही पूरी नहीं हो पाती
बाक़ी तो सब मिल ही जाता है! #vivekzm #vivekzm  Ritika Rajput
vivekzm5177

Vivekzm 😎

New Creator