न कलम है ना दवात है फिर भी ज़िन्दगी गुलज़ार है सपनों की एहसासों की फुहार है इसलिए ये ज़िन्दगी गुलज़ार है इनके शब्दों में सारा संसार है हाँ ये हमारे गुलज़ार है #nammy27 #yqdidi #collab #ज़िन्दगीगुलज़ारहै गुलज़ार साहब को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनायें। इन्होंने अपनी लेखनी से न जाने कितनों की ज़िन्दगियाँ सवांरी है। नमन है आपको।