रूह में उतर कर मैं तेरी दीवानी हो गयी तू मेरा बाजीराव मैं तेरी मस्तानी हो गयी शब्द अपशब्द कई कहे ज़माने वालों ने मोहब्बत हमारी जनाब , अमर प्रेम कहानी हो गयी । उंगलियां बहुत उठी धर्म ज़ात ठेकेदारों की मैं क़तारी से पेशवा की रानी हो गयी रूह में उतर कर मैं तेरी दीवानी हो गयी तू मेरा बाजीराव मैं तेरी मस्तानी हो गयी । #BajiraoMastani