जिंदगी मैं प्यार हर किसी को होता है, पर साथ कोन दे पाता है ये वक्त बताता है। जिंदगी मैं हमसफर हर किसी को बनाना है , पर हमसफर के सात साथ कैसा निभाना है , ये नही जान पाना है । जिंदगी मैं प्यार करो तो दिल से करो , मन में क्या रखा है । जिंदगी मैं सच्ची मोहब्बत करो मजाक मैं क्या रखा है। प्यार स्टेटस से मत दिखाओ , दिल से निभाओ । प्यार जाती धर्म से नही , एक इंसान की तरह निभाओ। ©Arun Gautam #poem #lovepoem #truelove #LoveStory #shayri #loveshayri#brokenshayri #love❤ #Like #Love