Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिर कैसे तू इतनी बदल गई। लगता है तुझे कोई और हवा

आखिर कैसे तू इतनी बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

हां, तेरी बातो से लगता है,
तुझे कोई और हवा लग गई है।

तेरी धड़कनों से लगता है,
तुझे कोई और बीमारी लग गई है।


तेरे इरादों से लगता है,
तुझे कोई और जीने की वजह मिल गई ।

थी जो तुझे चाहत कभी हमारी,
वक्त के साथ शायद वो भी बदल गई।

थी जो चाय तुझे पसंद,
अब वो काफी में बदल गई।

आखिर तू इतनी कैसे बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

©Rohit Kahar #आखिर_कैसे_तू_इतनी_बदल_गई
#आखिरीफैसला
#आखिर_कब_तक 
#अल्फ़ाज  Kunal Sharma Sohit Tiwari Dinesh choudhary bhaniyana Shalini choudhary Shrivant Rajan Gaur (CEO) 9Beats LED
आखिर कैसे तू इतनी बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

हां, तेरी बातो से लगता है,
तुझे कोई और हवा लग गई है।

तेरी धड़कनों से लगता है,
तुझे कोई और बीमारी लग गई है।


तेरे इरादों से लगता है,
तुझे कोई और जीने की वजह मिल गई ।

थी जो तुझे चाहत कभी हमारी,
वक्त के साथ शायद वो भी बदल गई।

थी जो चाय तुझे पसंद,
अब वो काफी में बदल गई।

आखिर तू इतनी कैसे बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

©Rohit Kahar #आखिर_कैसे_तू_इतनी_बदल_गई
#आखिरीफैसला
#आखिर_कब_तक 
#अल्फ़ाज  Kunal Sharma Sohit Tiwari Dinesh choudhary bhaniyana Shalini choudhary Shrivant Rajan Gaur (CEO) 9Beats LED
rohitkahar6642

Rohit Kahar

Bronze Star
New Creator