एक धुंधली सी याद तुम्हारी याद आज भी मुझको आती है, आँखों की नमी को समंदर कर जाती है। मै जितना भुलना चाहा उन पल को,जो साथ तुम्हारे गुजरे थें, वो पल उतना ही, लबों से आह बन दिल मे उतर जाती है। #nojotoshayari #धुंधली_सी_याद #तुम्हारी_याद_आती_है #आँखों_की_नमी #समंदर #जितना_भुलना_चाहा #उन_पल_को #साथ_तुम्हारे_गुजरे_थें, #लबों_से_आह #दिल_मे_उतर_जाती_है #nojotopoetry #nojotowriter #jitenrawat