हम गुलाम हैं अब भी. 1-अगर पुलिस सही कार्य करें तो नेताओ के आर्डर आते हैं की ऐसे नहीं ऐसे करो. और अगर नेताओ की ना सुने तो तबादला. 2-किसी सही कार्य को करवाने के लिए रिश्वत देना पड़ता हैं, उसमे भी पता नहीं की कार्य होगा या नहीं. 3-हम आज़ाद नहीं इस देश मे नेता अभिनेता के अलावा गरीब व्यक्ति व मिडिल क्लास का व्यक्ति बहुत बुरी स्थिति मे हैं. 4-पुलिस का कोई अच्छा ऑफिसर जनता के बीच मे आता हैं तो उस ईमानदार ऑफिसर का भी पता नहीं चलता की वह कब हमारे बीच से चला गया. 5-देश की स्थिति सब जानते हैं लेकिन आवाज़ नहीं उठाते सब एक साथ मिलकर, कुछ लोग गिने चुने आवाज़ उठाते हैं तो उनकी आवाज़ को दबा दिया जाता हैं. नोट-और भी बहुत कुछ हैं लेकिन इतना बहुत होगा बताने के लिए गुलाम है और गुलामी मे जकड़े है अब भी