जब-जब धरा पर श्रीहरि अवतार लिए तब-तब शेषनाग भी नए रूप में संग आए। द्वापर युग में पाप और अत्याचार मिटाने के लिए श्रीहरि का साथ निभाने आए। त्रेता युग में जब श्रीहरि ने राम अवतार लिया शेषनाग लक्ष्मण के रूप में संग आए। श्रीहरि विष्णु ने कृष्ण का रूप धरा और शेषनाग बलराम का अवतार लेकर आए। मां रोहिणी के गर्भ से जन्म लिए कृष्ण के बड़े भ्राता बने और बलदाऊ कहलाए। भीम और दुर्योधन को गदा सिखा कर गदाधारी बनाए स्वयं हलधर भी कहलाए। पांडवों और कौरवों दोनों के मित्र थे इसलिए महाभारत युद्ध से खुद को दूर किये। बलवानों में श्रेष्ठ थे बलभद्र कहलाए जरासंध और प्रलम्भासुर को भी मार गिराए। कंस का अत्याचार मिटाने और देवकी वासुदेव को छुड़ाने कृष्ण के संग मथुरा गए। कृष्ण को मां की डांट से बचाने के लिए हमेशा ही आगे बढ़कर कृष्ण का पक्ष लिए। बड़े भाई का सदा फर्ज निभाएं और भ्रात प्रेम की परिभाषा सारे जगत को सिखाएं। हमेशा कृष्ण का साथ निभाए साथ में डांट भी खाए गोकुल में कृष्ण संग गाय चराए। इक्कीस हाथ लम्बी रेवती को हल से खींच कर छोटा कर अपनी जीवन संगिनी बनाए। कृष्ण जब बलराम को सुभद्रा और अर्जुन का प्रेम समझाए तो सुभद्रा का ब्याह रचाए। -"Ek Soch" #9avatarofvishnu #balramavatar #openforcollab #yqbaba #yqdidi #yqquotes #myquote Topic: Balram Avatar Time limit till 10:00pm tonight... No word limit You have to maintain these hashtags Kindly keep the bell icon on to get recent updates...