तू चाहे बोले या रहे चुप वो तो बोलेंगे तू चलता रहे, या फिर रुक जाए वो तो देखेंगे ना देख इधर उधर बस सीधी रख अपनी नजर तेरा मन तेरा है तू कर अपने मन की उनका मन उनका है करने दे उन्हें अपने मन की तू चाहे बोले, या चुप रहे वो तो बोलेंगे ©Chirag Joshi #Criticisms #criticism #aalochna #आलोचना