Nojoto: Largest Storytelling Platform

भला किसे कब भाता है भर जाता जब तरल हृदय तक सब डूबा

भला किसे कब भाता है
भर जाता जब तरल हृदय तक
सब डूबा एकसाथ उतराता है
शब्दों की हेरा फेरी में 
बहता हैं तब लहरों सा
टेढ़ी लहरे भी ही और
बहकी बाते भी बातें ही

©दीपेश
  #बहना