प्रसिद्धि से कोई खेद नहीं है, बस अकेला रहना चाहता हूंँ , मुझे गुमनाम ही रहने दो। मेरा नाम ना हो इतना मशहूर,मेरी ना हो पहेचान जहां में, मुझे सिर्फ मुझमें ही जीने दो,मुझे गुमनाम ही रहने दो। मरने की फितरत नहीं है,जीने की तमन्ना भी नहीं, मुझे यादों में ही खोने दो,मुझे गुमनाम ही रहने दो। रिश्ता नहीं कोई भी, अनाथ तो मैं था ही नहीं, जो छोड़ के गए वो अपने न थे, उन्हे अपना बनाना रहने दो, मुझे गुमनाम ही रहने दो। सच्चाई से हारा नहीं हूंँ , मैं तो अच्छाई का मारा हूंँ , मुझे फिर से न मरने दो, मुझे अच्छा न बनने दो, मुझे गुमनाम ही रहने दो। झूठ से दूर रहा हूंँ, फिर भी झूठा ही कहलाया मैं, मुझे गिबत भरी इस दुनिया से, अब तो हर हाल मैं बचने दो, मुझे गुमनाम ही रहने दो। -Nitesh Prajapati ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1027 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।