ऊचाईयां हो जब नफरतो की मन में , तुम पर अब दिल निसार कैसे करू ! खता जो तेरी, वो सजा थी मेरी , तू ही बता तुझ से, मैं प्यार कैसे करू !! आँखों में झाँका तो, महसूस हुआ , सामने है अपना , अपने पर वार कैसे करू ! न इल्म है इश्क का , न वफ़ा की चाहत , तू है व्यापारी, तुझ पर एतबार कैसे करू !! मासूम है तेरी, दरिया से गहरी आंखें , बिन मांझी के दरिया पर कैसे करू ! सौदागर नही है हम सपनो के आखिर , तू ही बता , इश्क व्यापार कैसे करू !! ©Sandeep Delu(Bishnoi) #Love #india #tum #na #miloge #dobarA #kyu #Bishnoi #alone