*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“28/2/2022”*📚 🖋️*“सोमवार”* 🌟 वैसे एक बात तो है कि “रोटी” केवल “भूख” ही नहीं मिटाती है बल्कि “जीवन” की बड़ी से बड़ी “सीख” भी दे जाती है यह रोटी “स्वादिष्ट” तभी लगेगी जब यह दोनों तरफ से अच्छी तरह से “सेकी” हुई होगी हमारे जीवन में “संबंधो” को भी दोनों और से “अच्छे से निभाया” जाए तभी “आनंद” देते,तभी “प्रसन्नता” प्राप्त होती है, इन “संबंधों” में “प्रेम”,“अपनापन”,“एहसास” और “समर्पण” होना आवश्यक है, और जब ये “संबंध” कोई “गलतफहमियों के शिकार” हो जाते है तो इन्हें “संभालना” मुश्किल हो जाता है, हम बेहद “प्रयास” करते है कि सबकुछ पहले जैसा हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है, इसलिए “संबंधो” को दोनों और से निभाए लेकिन “प्रेम के साथ”... “गलतफहमियों” से नहीं.. *अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“28/2/2022”*📚 🖋️ *“सोमवार”* 🌟 #“रोटी” #“भूख”